Sugar production: चीनी मिलों के संगठन ISMA द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि 2023-24 सीजन के लिए चीनी उत्पादन घटा है। ISMA के मुताबिक 15 मार्च तक 280.79 लाख टन चीनी उत्पादन हुआ है। पिछले साल 282.60 लाथ टन चीनी का उत्पादन हुआ था। ISMA ने बताया है कि मिलों की संख्या 325 से बढ़कर 371 हो गई है। 2023-24 के लिए 323 लाख टन के उत्पादन का अनुमान है। वहीं, 2022-23 में 328.2 लाख टन उत्पादन हुआ था। चीनी का मार्केटिंग साल अक्टूबर से सितंबर तक चलता है।