Get App

कम बुआई से उत्पादन घटने की आशंका, महंगा हो सकता है चावल!

वित्त वर्ष 2020-21 में 1.77 करोड़ टन, 2019-20 में 95.1 लाख टन चावल एक्सपोर्ट किया गया था। वर्तमान वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 1.6 करोड़ टन चावल एक्सपोर्ट करने का अनुमान है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2022 पर 2:07 PM
कम बुआई से उत्पादन घटने की आशंका, महंगा हो सकता है चावल!
चावल के उत्पादन में कटौती होने की संभावना है। हाल ही में आरबीआई द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल उत्पादन 60-70 लाख टन कम रहने की आशंका है।

चावल के उत्पादन में कटौती होने की संभावना है। हाल ही में आरबीआई द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल उत्पादन 60-70 लाख टन कम रहने की आशंका हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा है कि उत्पादन कम होने से देश में चावल की कीमतें बढ़ने की संभावना है।

वहीं दूसरी तरफ खरीफ सीजन कम होने और धान की बुआई घटी है। 9 सितंबर तक धान बुआई में 5 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है। वहीं बुआई रकबा 5 फीसदी से घटकर 391 लाख हेक्टेयर रही है। इसबार चावल के उत्पादन में 60-70 लाख टन की गिरावट संभव है।

बता दें कि हाल ही में सरकार ने नॉन-बासमती के एक्सपोर्ट पर 20% ड्यूटी लगा दी थी । वहीं टूटे हुए चावल का एक्सपोर्ट पूरी तरह से बैन कर दिया गया। सरकार के बैन से आंध्र के काकीनाड़ा, विशाखापट्टन बंदरगाह माल फंसा है जबकि टुकड़ा, गैर-बासमती मिलाकर 10-11 लाख टन माल फंसा हुआ है। सरकार के चावल पर बैन लगाने के बाद कारोबारियों ने फिलहाल चावल खरीदारी रोकी है। ऐसे में 125 करोड़ से ज्यादा के सौदे ठप होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें