Get App

Commodity Market: डील पर बात नहीं बनने की मुख्य वजह मरीन एक्सपोर्ट, अगले कुछ दिनों में डील होगी संभव- सिराज हुसैन

Commodity Market: अमेरिका और भारत के बीच नवंबर तक ट्रेड डील पूरी होने की उम्मीद है। अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ने सोशल पर इसके जल्द पूरी होने की उम्मीद जताई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 4:51 PM
Commodity Market: डील पर बात नहीं बनने की मुख्य वजह मरीन एक्सपोर्ट, अगले  कुछ दिनों में डील होगी संभव- सिराज हुसैन
Former Agri Secretary सिराज हुसैन ने कहा कि डील पर बात नहीं बनने की मुख्य वजह मरीन एक्सपोर्ट है। भारत- अमेरिका डील अगले कुछ दिनों में संभव है।

Commodity Market: अमेरिका और भारत के बीच नवंबर तक ट्रेड डील पूरी होने की उम्मीद है। अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ने सोशल पर इसके जल्द पूरी होने की उम्मीद जताई है। इसका एग्री सेक्टर पर क्या और कितना असर होने की उम्मीद है?

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'मुझे इस बात की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका दोनों देशों के बीच की व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी है। मैं जल्द ही अपने अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूं। मैं निश्चिंत हूं कि दोनों महान देशों के बीच व्यापार वार्ता को सफलतापूर्वक पूरा करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

भारत-US के बीच होगी डील?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया 'X' पर लिखा। भारत, US करीबी दोस्त और स्वाभाविक साझेदार है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत करने को उत्सुक है। व्यापारिक संबंध मजबूत करने के लिए काम जारी है। हमारी टीम ट्रेड वार्ता को लेकर काम कर रही है। भारत-US की साझेदारी कई संभावनाएं खोलेगी। बेहतर भविष्य के लिए दोनों देश साथ काम करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें