Shubman Gill: एशिया कप में भारत की शानदार शुरुआत के बाद, टीम के टेस्ट कप्तान और टी20 के उप-कप्तान शुभमन गिल का एक इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दुबई में बुधवार को हुए एशिया कप के पहले मैच में भारत ने कमजोर मानी जा रही यूएई की टीम को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में भारत ने यूएई को महज 57 रनों पर समेट दिया, जिसके चलते गिल को ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।