India vs UAE Highlights: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज किया है। बुधवार को खेले गए ग्रुप ए का पहले मैच में टीम इंडिया ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले भारतीय गेंदबाजों ने कमाल किया और फिर रही सही कसर को बल्लेबाजों ने पूरा कर दिया। भारत को ये मैच जीतने के लिए एक छोड़ा सा टारगेट मिला, जिसे अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने एकतरफा बना दिया। भारत ने 58 रन के टारगेट को मात्र 27 गेंदों में हासिल कर लिया।
गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों का कहर
बता दें कि, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप के दूसरे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई के बल्लेबाजों को रन बनाने का ज्यादा मौका नहीं दिया। पहले तीन ओवरों में जहां यूएई की टीम ने बिना विकेट गंवाए 26 रन बनाए थे तो वहीं पूरी टीम 13.1 ओवर में ऑलआउट हो गई। जसप्रीत बुमराह ने टीम को पहली सफली दिखाई और इसके बाद विकेट की झड़ी लग गई
कुलदीप की फिरकी में फंसी यूएई की टीम
बुमराह ने यूएई को पहला झटका दिया। अलीशान शराफू 22 रन बनाकर आउट हुए। वहीं इसके अगले ही ओवर में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर मुहम्मद जोहैब 2 रन पर आउट हुए। कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में यूएई के तीन बल्लेबाज को वापस पवेलियन भेजा। मुहम्मद वसीम 19 रन, राहुल चोपड़ा 3 रन और हर्षित कौशिक 2 रन बनाकर आउट हुए। शिवम दुबे ने यूएई को 6वां झटका दिया। आसिफ खान 2 रन बनाकर आउट हुए। इसके अगले ओवर में अक्षर पटेल ने सिमरनजीत सिंह को वापस पवेलियन भेजा। शिवम दुबे ने ध्रुव पाराशर और जुनैद सिद्धिकी को वापस पवेलियान भेजा। कुलदीप यादव ने हैदर अली का विकेट चटाकर यूएई की पारी का अंत कर दिया। .यूएई की ओर से ओपनर अलीशान शराफू ने सबसे ज्यादा 22 रन और कप्तान मुहम्मद वसीम ने 19 रन बनाए। इस जोड़ी के अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा नहीं छू सका और पूरी टीम मात्र 57 रन पर सिमट गई।
भारतीय बल्लेबाजों ने भी दिखाया जलवा
वहीं 58 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम एक विकेट खोकर 4.3 ओवर में आसानी से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है। अभिषेक शर्मा 16 गेदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल (20 रन) और सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। कुलदीप यादव ने 4 विकेट, शिवम दुबे ने 3 विकेट चटकाए। वहीं जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट मिला।
बता दें कि इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेल जा रहा है और इसमें कुल 8 टीमों ने हिस्सा ले रही है। भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप ए में रखा गया है। वहीं बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग और श्री लंका को ग्रुप बी में रखा गया है। भारत का अगल मुकाबला अब पाकिस्तान से है।