Gold Price: गोल्ड की कीमतें आज गुरुवार 11 सितंबर को भी मजबूत बनी हुई हैं। अगले हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती कर सकता है, इस संभावना ने गोल्ड की चमक बढ़ाई है और यह रिकॉर्ड हाई के काफी करीब पहुंच गया। भारत में 24-कैरट गोल्ड की कीमत प्रति 10 ग्राम ₹1.10 लाख है जबकि 22-कैरट गोल्ड की कीमत ₹1.01 लाख है। 18-कैरट गोल्ड भी प्रति दस ग्राम ₹82,890 के मजबूत भाव पर है। वहीं वैश्विक लेवल पर बात करें तो स्पॉट गोल्ड प्रति औंस (1 किग्रा=35.274 औंस) $3,636.59 पर है जोकि 9 सितंबर को इसके $3,673.95 के रिकॉर्ड हाई लेवल से थोड़ा ही कम है। दिसंबर डिलीवरी का अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स प्रति औंस $3,676.40 पर है।