Get App

HDFC बैंक की UPI सर्विस 12 सितंबर को रहेंगी बंद, जानिये टाइमिंग

HDFC Bank: अगर आपका अकाउंट HDFC बैंक में है, तो आपके लिए अलर्ट है। आप रोजाना के ट्रांजेक्शन के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं? एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को बताया है कि 12 सितंबर 2025 को रात में 90 मिनट तक उसकी UPI सर्विस नहीं मिलेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 12:17 PM
HDFC बैंक की UPI सर्विस 12 सितंबर को रहेंगी बंद, जानिये टाइमिंग
अगर आपका अकाउंट HDFC बैंक में है, तो आपके लिए अलर्ट है।

HDFC Bank: अगर आपका अकाउंट HDFC बैंक में है, तो आपके लिए अलर्ट है। आप रोजाना के ट्रांजेक्शन के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं? एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को बताया है कि 12 सितंबर 2025 को रात में 90 मिनट तक उसकी UPI सर्विस नहीं मिलेगी।

क्यों बंद रहेंगी सर्विस?

एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि यह रोक किसी खराबी की वजह से नहीं, बल्कि सिस्टम अपग्रेड और जरूरी मेंटेनेंस के कारण होगी। बैंक का कहना है कि इस तकनीकी सुधार से ग्राहकों को फ्यूचर में और बेहतर और तेज बैंकिंग अनुभव मिलेगा।

कब-कब नहीं कर पाएंगे UPI का इस्तेमाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें