Get App

Agri Commodity: इस साल OMSS 2.5 मिलियन टन गेहूं की करेगा बिक्री, जानिए ग्वार गम में आया दबाव किस ओर कर रहा इशारा

Agri Commodity: ग्वार पैक पर दबाव बढ़ा है। ग्वार पैक के भाव 1 हफ्ते निचले स्तरों पर पहुंचे है। कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी है। 3 दिनों में 2.50% से ज्यादा की गिरावट रही। ग्वार सीड का भाव 5200 के नीचे फिसला है जबकि ग्वार गम का भाव 10100 के नीचे फिसला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 29, 2024 पर 3:32 PM
Agri Commodity: इस साल OMSS 2.5 मिलियन टन गेहूं की करेगा बिक्री, जानिए ग्वार गम में आया दबाव किस ओर कर रहा इशारा
गेहूं की कीमतें घटाने के लिए सरकार ने खुले बाजार में गेहूं बेचने का फैसला किया। OMSS के जरिए गेहूं की बिक्री होगी।

Agri Commodity:गेहूं की कीमतें घटाने के लिए सरकार ने खुले बाजार में गेहूं बेचने का फैसला किया। OMSS के जरिए गेहूं की बिक्री होगी। 25 लाख मीट्रिक टन गेहूं की बिक्री होगी। फूड कॉरपोरेशन आफ इंडिया (FCI) गेहूं का ई-ऑक्शन करेगा। गेहूं की बिक्री 31 मार्च 2025 तक होगी। पिछले साल FCI ने 10 लाख टन गेहूं बेचा था। सरकार OMSS के जरिए दाम कर करना चाहती है । 16 नवंबर तक FCI के पास 1.08 करोड़ टन गेहूं है।

देश में गेहूं की महंगाई पर नजर डालें तो 1 महीने में रिटेल दाम में 1 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है जबकि 1 साल में रिटेल भाव में 3 फीसदी का उछाल आया है। वहीं 1 महीने में होलसेल दाम 1 फीसदी और 1 साल में होलसेल की कीमतों में 5 फीसदी की उछाल आया है।

इस साल OMSS 2.5 मिलियन टन गेहूं बिक्री करेगा

गेहूं पर सरकार के इस फैसले पर बात करते हुए WPPS के चेयरमैन अजय गोयल ने कहा कि आज OMSS का टेंडर रिलीज हो सकता है। अगर आज टेंडर रिलीज नहीं हुआ तो अगले शुक्रवार तक जरूर होगा। OMSS के प्राइस पर 300-350 फ्रेट भी जुड़ सकता है। कोयंबटूर, सेलम इलाकों में फ्रेट जुड़ने के बाद मिनिमम 2650 तक भाव हो सकते हैं । उन्होंने कहा कि पहले टेंडर को मार्केट प्राइस के करीब खोलने की उम्मीद है। इस टेंडर में करीब 4000 entities पार्टिसिपेट करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें