Agri Commodity:गेहूं की कीमतें घटाने के लिए सरकार ने खुले बाजार में गेहूं बेचने का फैसला किया। OMSS के जरिए गेहूं की बिक्री होगी। 25 लाख मीट्रिक टन गेहूं की बिक्री होगी। फूड कॉरपोरेशन आफ इंडिया (FCI) गेहूं का ई-ऑक्शन करेगा। गेहूं की बिक्री 31 मार्च 2025 तक होगी। पिछले साल FCI ने 10 लाख टन गेहूं बेचा था। सरकार OMSS के जरिए दाम कर करना चाहती है । 16 नवंबर तक FCI के पास 1.08 करोड़ टन गेहूं है।
