पिछले तीन महीनों में दाल की कीमतें करीब 10 फीसदी सस्ती हो चुकी हैं। फेस्टिव सीजन में दाल की महंगाई घटने से आम लोगों को काफी राहत मिली है। इंदौर की मंडी में इस साल जुलाई में अरहर (तूर) दाल की कीमत 118 रुपए किलो थी। जो अब 4 अक्टूबर को घटकर 99 रुपए प्रति किलो हो चुकी है। अगर इस साल जुलाई से अब तक देखें तो तूर दाल की कीमतों में 16 फीसदी की कमी आई है।