Get App

सब्जियों के भाव: मंडी में टमाटर, प्याज, लहसुन सहित सभी सब्जियों के चेक कीजिए लेटेस्ट रेट

बारिश के चलते माल की आमद में मंदी बनी हुई है। कई राज्यों की सब्जी आवक प्रभावित रही। कारोबारियों ने बताया कि अच्छी क्वालिटी के माल की मांग ज्यादा है जिसकी वजह से दामों में तेजी आई

Anchal Jhaअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 4:04 PM
सब्जियों के भाव: मंडी में टमाटर, प्याज, लहसुन सहित सभी सब्जियों के चेक कीजिए लेटेस्ट रेट
सब्जियों के थोक भाव (3 सितंबर): जानिए आज मार्केट में किस सब्जी का क्या चल रहा है थोक भाव

बरसात का सीजन आते ही सब्जियों के भाव बढ़ जाते हैं। कई बार थोक मंडी के मुकाबले लोकल मार्केट में सब्जियों के भाव बहुत ज्यादा होते हैं। ऐसे में अगर आप भी थोक भाव जानना चाहते हैं तो मनीकंट्रोल हिंदी आपके लिए रोज सब्जियों का ताजा रेट लेकर आएगा। 3 सितंबर को दिल्ली, हापुड़, बरेली और दूसरी मंडियों में सब्जियों के भाव में काफी हलचल रही है। बरसात के कारण सब्जियों की सप्लाई कम हो गई है। और यही वजह है कि किसानों और कारोबारी मुनाफा बना रहे हैं लेकिन कंज्यूमर्स का बजट बिगड़ गया है।

बारिश के चलते माल की आमद में मंदी बनी हुई है। कई राज्यों की सब्जी आवक प्रभावित रही। कारोबारियों ने बताया कि अच्छी क्वालिटी के माल की मांग ज्यादा है जिसकी वजह से दामों में तेजी आई। ताजा रिपोर्टों के अनुसार, टमाटर, प्याज, लहसुन, आलू जैसे जरूरी सब्जियों के दामों में कुछ मंडी में रिकॉर्ड तेजी रही। सबसे ज्यादा बिकने वाली सब्जियों के भाव 3 सितंबर को कुछ इस तरह रहे हैं।

दिल्ली आजादपुर मंडी भाव

टमाटर: आजादपुर मंडी में टमाटर ₹4,000 प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है जबकि औसत भाव ₹3,953 रिकॉर्ड किया गया है। हिमाचल के टमाटर ₹2,100 और महाराष्ट्र के टमाटर ₹1,200 तक रहे। भारी बारिश के चलते दिल्ली आने वाले टमाटरों में कमी आई है जिसकी वजह से कीमतों में इजाफा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें