Get App

Commodity Market: क्या होता है कमोडिटी मार्केट? क्या हैं इसके नफा-नुकसान? मिलेगा हर सवाल का जवाब

Commodity Market एक फाइनेंशियल मार्केटप्लेस है जहां कई तरह की कमोडिटी के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट (जैसे फ्यूचर्स एंड ऑप्शन) खरीदे और बेचे जाते हैं। इसके तहत गोल्ड, एनर्जी, मेटल, क्रूड ऑयल, और मसाले समेत कई कमोडिटीज की ट्रेडिंग की जाती है

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Oct 08, 2024 पर 8:16 PM
Commodity Market: क्या होता है कमोडिटी मार्केट? क्या हैं इसके नफा-नुकसान? मिलेगा हर सवाल का जवाब
स्टॉक मार्केट की तरह ही कमोडिटी मार्केट में भी मुनाफा कमाया जा सकता है।

Commodity Market: स्टॉक मार्केट की तरह ही कमोडिटी मार्केट में भी मुनाफा कमाया जा सकता है। भारत में कमोडिटी मार्केट इनवेस्टर्स और ट्रेडर्स के बीच वेल्थ क्रिएशन का एक पॉपुलर तरीका बन गया है। इस बढ़ती लोकप्रियता के कई कारणों में से एक कारण यह है कि कमोडिटी मार्केट की टाइमिंग बेहद सुविधाजनक है। इसके चलते देश भर के कई ट्रेडर्स इस मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं। ऑनलाइन कमोडिटी ट्रेडिंग के जरिए आप कीमती धातुओं में इनवेस्ट करके हर बार उनकी कीमत बढ़ने या कम होने पर पैसा कमा सकते हैं। कमोडिटी मार्केट में कमोडिटी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का फायदा उठाकर मुनाफा कमाया जा सकता है।

कमोडिटी मार्केट को फॉरवर्ड मार्केट कमीशन (FMC) द्वारा रेगुलेट किया जाता है, जिसका हेडक्वार्टर मुंबई में है। यह सेबी का एक डिवीजन है, जिसे 2015 में सेबी के साथ मर्ज कर दिया गया था।

क्या होता है कमोडिटी मार्केट

कमोडिटी मार्केट एक फाइनेंशियल मार्केटप्लेस है जहां कई तरह की कमोडिटी के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट (जैसे फ्यूचर्स एंड ऑप्शन) खरीदे और बेचे जाते हैं। इसके तहत गोल्ड, एनर्जी, मेटल, क्रूड ऑयल, और मसाले समेत कई कमोडिटीज की ट्रेडिंग की जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें