Credit Cards

Zee Entertainment का सोनी पिक्चर्स के साथ हुआ विलय, 1.575 अरब डॉलर का होगा निवेश

Zee Entertainment ने कहा है कि पुनीत गोयनका मर्ज की गई कंपनी के 5 साल तक MD और CEO रहेंगे

अपडेटेड Sep 22, 2021 पर 12:49 PM
Story continues below Advertisement

जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) ने सोनी पिक्चर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Sony Pictures Networks India Private Limited) के साथ एक मर्जर डील पर साइन किए हैं। इस बात की जानकारी कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। डील के मुताबिक, सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट मर्ज की गई कंपनी में 1.575 अरब डॉलर का निवेश करेगी। 

22 सितंबर 2021 को हुई बोर्ड मीटिंग में इस करार को मंजूरी दे दी गई है। इस करार के तहत कंपनी और सोनी इंडिया का मर्जर होगा। सोनी इंडिया के प्रमोटर भी मर्जर के लिए हुए करार के तहत कंपनी में ग्रोथ कैपिटल डालेंगे। मर्जर के बाद बनी कंपनी में जी एंटरटेनमेंट के शेयर होल्डरों की हिस्सेदारी 47.07 फीसदी होगी। जबकि मर्ज हुई कंपनी में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ही हिस्सेदारी 52.93 फीसदी होगी।

ZEE ग्रुप के प्रमोटरों से अब Zee लर्न और Zee मीडिया के निवेशक नाराज!

कंपनी ने ये भी बताया है कि पुनीन गोयनका अगले पांच साल के लिए मर्जर के बाद कंपनी के MD और CEO होगे। सोनी ग्रुप को मर्ज हुई कंपनी में मेजोरिटी डायरेक्टर नॉमिनेट करने का अधिकार होगा।

इस मर्जर के लिए हुए करार के तहत जी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स दोनों अपने-अपना लाइनर नेटवर्क, डिजिटल एसेट, प्रोडक्शन कारोबार और प्रोग्राम लाइब्रेरी को एक साथ मिल देंगे। मर्जर के लिए हुए इस करार में यह प्रावधान भी है कि प्रमोटर्स फैमली को कंपनी में अपनी हिस्सेदारी मौजूदा 4 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी तक करने की पूरी स्वतंत्रता होगी। 

जी एंटरटेनमेंट के आर गोपालन ने कहा है कि जी के कारोबार में लगातार ग्रोथ देखने को मिली है। कंपनी के बोर्ड को पक्का विश्वास है कि इस मर्जर से जी को और फायदा होगा। दोनों कंपनियों के एक साथ आने से कंपनी को एक नई ऊर्जा मिलेगी। इससे कंपनी के शेयर होल्डर्स को भी आगे बड़ा फायदा मिलेगा। 


Zee Entertainment: इनवेस्को से मुकाबले के लिए दो-तरफा रणनीति बना रही है एस्सेल ग्रुप

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।