एनटीपीसी लिमिटेड की सब्सिडियरी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC Green Energy Limited) ने महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी (MAHAGENCO) के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाया है। इसमें दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी 50-50 पर्सेंट होगी। यह ऐलान ऐसे वक्त में हुआ है, जब एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों की लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंजों में होनी है।
