उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुआई वाले अदाणी ग्रुप (Adani Group) की नजर अब दिवालिया हो चुके जेपी ग्रुप (Jaypee Group) की संपत्तियों पर है। यह जेपी ग्रुप के रियल एस्टेट्स और सीमेंट यूनिट को खरीदने पर विचार कर रहा है। इन एसेट्स के लिए अदाणी ग्रुप करीब 1 अरब डॉलर (करीब 8,300 करोड़ रुपये) तक की बोली लगा सकता है। जेपी ग्रुप के रियल्टी एसेट्स दिल्ली-NCR में फैले हुए हैं, जिसमें कई प्रीमियम अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स, विला और गोल्फ कोर्स आदि शामिल है। अदाणी ग्रुप अगर यह बोली लगाता है तो वह इसके साथ ही देश के सबसे बड़े प्रॉपर्टी में भी एंट्री कर जाएगा।
अब 2 और कंपनियों को खरीदने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अदाणी ग्रुप दिवालिया हो चुके जेपी ग्रुप (Jaypee Group) के रियल एस्टेट्स और सीमेंट यूनिट को खरीदने पर विचार कर रहा है। इन एसेट्स के लिए अदाणी ग्रुप करीब 1 अरब डॉलर तक की बोली लगा सकता है। जेपी ग्रुप के रियल्टी एसेट्स दिल्ली-NCR में फैले हुए हैं, जिसमें कई प्रीमियम अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स, विला और गोल्फ कोर्स आदि शामिल है। अदाणी ग्रुप अगर यह बोली लगाता है तो वह इसके साथ ही देश के सबसे बड़े प्रॉपर्टी में भी एंट्री कर जाएगा।
जेपी ग्रुप फिलहाल देश के सबसे बड़ी दिवालिया कार्रवाई मामले में उलझी हुई है। इस पर बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थाओं का करीब 50,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। जेपी ग्रुप के रियल्टी एसेट्स, जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) के तहत आते हैं, जो ग्रुप की सबसे मुख्य कंपनी है।
मनीकंट्रोल स्वतंत्र रूप से इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं कर सका। जेपी की रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज के अलावा अदाणी ग्रुप इसकी सीमेंट यूनिट के लिए भी बोली लगाने की तैयारी कर रही है। दोनों बिजनेसों के अधिग्रहण के लिए अदाणी ग्रुप के प्रस्तावित रिजॉल्यूशन पैकेज में बैंकों और दूसरे लेंडर्स को करीब 15,000 करोड़ रुपये ऑफर किया जा सकता है।
जेपी समूह की रियल एस्टेट होल्डिंग्स में ग्रेटर नोएडा में 452 एकड़ की जेपी ग्रीन्स टाउनशिप जैसी हाई-प्रोफाइल परियोजनाएं शामिल हैं, जिसमें लग्जरी विला, अपार्टमेंट और एक गोल्फ कोर्स शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी के पास जेपी ग्रीन्स विश टाउन नाम से नोएडा में 1,063 एकड़ में फैली एक टाउनशिप परियोजना और जेपी ग्रीन्स स्पोर्ट्स सिटी है, जिसमें यमुना एक्सप्रेसवे के साथ बना मोटर रेसिंग ट्रैक है।
फिलहाल अदाणी ग्रुप का रियल एस्टेट मुख्य तौर पर मुंबई के आसपास के इलाके में फैला हुआ है और जिसकी वैल्यू करीह 6,000 करोड़ रुपये है। कंपनी के पास धारावी स्लम के रिडेवलपमेंट और बांद्रा में एक अहम लैंड पार्सल सहित कई अहम प्रोजेक्ट्स हैं।
इस खबर से यह भी संकेत मिलता है कि अदाणी ग्रुप अब रियल एस्टेट सेक्टर में भी तेजी से विस्तार करने पर काम पर कर रहा है। हाल ही में इसने बांद्रा रिक्लेमेशन में एक लैंड पार्सल का अधिग्रहण किया और मुबंई में कई एसेट्स को रिडेवलप किया है।