Get App

Adani Power Q4 results: मुनाफा 4% घटा, कर्ज में हुआ इजाफा; जानें पूरी डिटेल

Adani Power Q4 results: FY25 की चौथी तिमाही में अदाणी पावर के शुद्ध लाभ में 4% की गिरावट आई है। कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू बढ़कर ₹14,237 करोड़ हुआ, लेकिन कर्ज में इजाफा देखा गया। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Apr 30, 2025 पर 8:23 PM
Adani Power Q4 results: मुनाफा 4% घटा, कर्ज में हुआ इजाफा; जानें पूरी डिटेल
अदाणी पावर का शेयर तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद बुधवार (30 अप्रैल) को 3.49% की गिरावट के साथ ₹530 पर बंद हुआ।

Adani Power Q4 results: अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी ग्रुप की पावर कंपनी- अदाणी पावर लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसमें कंपनी का शुद्ध लाभ 4% घटकर ₹2,637 करोड़ रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने ₹2,737 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। मैनेजमेंट के मुताबिक, मुनाफे में गिरावट मुख्य रूप से 'वन-टाइम रेवेन्यू कम होने और टैक्स चार्ज बढ़ने' की वजह से आई है।

ऑपरेशनल परफॉर्मेंस मजबूत

अदाणी पावर का ऑपरेशनल रेवेन्यू (Revenue from Operations) सालाना आधार पर 6.5% की बढ़ोतरी के साथ ₹14,237 करोड़ रहा। अदाणी पावर ने वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 102.2 बिलियन यूनिट (BU) बिजली का उत्पादन किया। यह पिछले साल 85.5 BU था यानी 19.5% की सालाना वृद्धि।

आय में धीमी बढ़त के पीछे वजह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें