Bandhan Bank Q4 Results: प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक बंधन बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में जबरदस्त मुनाफा दर्ज किया है। मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 483% की बढ़त के साथ ₹318 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹55 करोड़ था। हालांकि, तिमाही आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 25% घटा है।
बंधन बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी 4% की गिरावट दर्ज की गई है। चौथी तिमाही में NII घटकर ₹2,756 करोड़ रही, जबकि एक साल पहले यह ₹2,859 करोड़ थी। वहीं, नेट रेवेन्यू में भी 30% की बड़ी गिरावट आई और यह ₹3,456 करोड़ रहा।
ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹1,571 करोड़ रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹1,838 करोड़ था। नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 6.7% रहा, जो पिछली तिमाही (Q3 FY25) में 6.9% था।
प्रोविजिनिंग और NPA का हाल
Q4 FY25 में प्रोविजिनिंग (tax छोड़कर) ₹1,260 करोड़ रहा, जो कि पिछले साल ₹1,774 करोड़ था। ग्रॉस NPA 4.7% और नेट NPA 1.3% पर स्थिर रहे।
डिपॉजिट और एडवांस में ग्रोथ
डिविडेंड की घोषणा
बंधन बैंक ने शेयरधारकों को ₹1.50 प्रति शेयर डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जो कि ₹10 फेस वैल्यू के मुकाबले 15% है। AGM में मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।
बंधन बैंक के शेयरों का हाल
बंधन बैंक के शेयर बुधवार (30 अप्रैल) को 1.73% की गिरावट के साथ ₹165.00 बंद हुए। पिछले 1 महीने के दौरान बंधन बैंक के स्टॉक्स में 10.38% की तेजी आई है। हालांकि, बीते 1 साल पर नजर डालें, तो बैंक ने 12.37% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। बंधन बैंक का मार्केट कैप ₹26.68 हजार करोड़ है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।