एकम्स ड्रग्स (Akums Drugs) ने 'रणनीतिक सहयोग' के लिए एक प्रमुख ग्लोबल फार्मा कंपनी के साथ समझौता किया है। इसके तहत एकम्स ड्रग्स इस ग्लोबल कंपनी को चुनिंदा ओरल लिक्विड फॉर्मूलेशंस की सप्लाई करेगी। इस डील के बारे में 24 दिसंबर को ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में शुरुआती तेजी दिखी, लेकिन बाद 2 पर्सेंट से भी ज्यादा लुढ़क गए। कारोबार के आखिर में कंपनी का शेयर 0.33 पर्सेंट की गिरावट के साथ 595.60 रुपये पर बंद हुआ।
