Get App

Amazon ने किया महिंद्रा से करार, अब इन शहरों में कंपनी करेगी EVs से डिलीवरी

ई-कामर्स कंपनी अमेजन इंडियाने महिंद्रा इलेक्ट्रिक ( Mahindra Electric) के साथ मंगलवार को एक करार की घोषणा की है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 23, 2021 पर 5:32 PM
Amazon ने किया महिंद्रा से करार, अब इन शहरों में  कंपनी करेगी EVs से डिलीवरी

ई-कामर्स कंपनी अमेजन इंडिया ( Amazon India) और इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी महिंद्रा इलेक्ट्रिक ( Mahindra Electric) के साथ मंगलवार को एक करार की घोषणा की है। इस करार के तहत अमेजन करीब 100 Mahindra Treo Zor EVs को देश के सात प्रमुख शहरों में अपने डिलीवरी नेटवर्क से जोड़ेगा।

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बेंगलूरु, नई दिल्ली, हैदराबाद, अहमदाबाद, भोपाल, इंदौर और लखनऊ में Mahindra Treo Zor को नेटवर्क से जोड़ा गया है। इन गाड़ियों को अमेजन इंडिया के डिलीवरी सर्विस पार्टनर्स के नेटवर्क में तैनात किया गया है।

आपको बता दें कि पिछले साल 2020 में अमेजन इंडिया ने एलान किया था कि वह अपने डिलीवरी नेटवर्क में करीब 10 हजार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को जोड़ेगा।  ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के मुताबिक उसके डिलीवरी नेटवर्क में वर्ष 2025 तक करीब 10 हजार इलेक्ट्रिक गाड़ियां शामिल हो जाएंगी।  ये गाड़ियों उस एलान से अलग हैं जिसके तहत अमेजन ने दुनिया भर में अपने डिलीवरी नेटवर्क में वर्ष 2030 तक करीब 1 लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियों को जोड़ने की प्रतिबद्धता दिखाई है।

अमेजन इंडिया ने अपने एक बयान में कहा कि महिंद्रा इलेक्ट्रिक के साथ यह भागीदारी ई-परिवहन उद्योग में भारत की वृद्धि के लिए एक महत्‍वपूर्ण कदम है। अमेजन के वाइस प्रेसिडेंट, कस्‍टमर फुलफ‍िलमेंट ऑपरेशन, अखिल सक्‍सेना ने कहा कि कंपनी ने अपने ऑपरेशन से पर्यावरण को न्‍यूनतम प्रभावित करने की प्रतिबद्धता जताई है और हम एक पर्यावरण अनुकूल सप्‍लाई चेन के निर्माण के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। 

8 किलोवॉट पॉवर वाले Treo Zor की क्षतमा 550 किग्रा तक वजन ढोने की है. इसे अक्टूबर 2020 में लांच किया था और इसमें एडवांस्ड लीथियम-ऑयन बैट्री लगी हुई है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें। 

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें