अमेरिकी मांग को पूरा करने के लिए एपल (Apple) इस साल भारत में अपनी आगामी iPhone 17 सीरीज के प्रो मॉडल्स का उत्पादन काफी ज्यादा बढ़ा रही है। यह बात मनीकंट्रोल को मामले की जानकारी रखने वाले लोगों से पता चली है। यह इस बात का संकेत है कि भले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में एपल की मैन्युफैक्चरिंग के विस्तार को लेकर चिंता जताई है लेकिन कंपनी के एक्सपेंशन प्लांस में बदलाव नहीं है। एपल की ग्लोबल सप्लाई चेन स्ट्रैटेजी में भारत की भूमिका बढ़ रही है।
एक सूत्र ने मनीकंट्रोल को बताया, "आगामी iPhone 17 सीरीज के प्रो मॉडल्स का स्केल-अप इस साल होगा क्योंकि Apple की योजना अमेरिका में iPhone की ज्यादातर मांग भारत से पूरी करने की है। iPhone Pro मॉडल्स की मांग अमेरिका में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा, भारत में प्रो मॉडल्स की मांग बढ़ रही है, इसलिए स्केल-अप किया जा रहा है।"
भारत में iPhone 17 सीरीज का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू
सूत्र ने बताया कि भारत में एपल की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर फॉक्सकॉन iPhone 17 प्रो मॉडल का उत्पादन बढ़ाएगी। फॉक्सकॉन ने भारत में iPhone 17 सीरीज का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स भी नए लाइनअप के लिए केसिंग जैसे कंपोनेंट्स के ट्रायल प्रोडक्शन में शामिल है। एपल ने पिछले वर्ष फॉक्सकॉन के जरिए तमिलनाडु स्थित अपने श्रीपेरम्बदूर प्लांट में टॉप ऑफ द लाइन iPhone Pro मॉडल्स बनाना शुरू किया था।
एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि अमेरिका में iPhone की कुल मांग का 50-60% हिस्सा प्रो मॉडल का है, जबकि भारत में यह आंकड़ा 20% के आसपास है। यह आंकड़ा भी 2025 में बढ़ने की उम्मीद है।
ट्रंप नहीं चाहते अमेरिका में बिकें मेड इन इंडिया iPhone
डोनाल्ड ट्रंप ने एपल के सीईओ टिम कुक से भारत में iPhone का उत्पादन बंद करने और इसके बजाय अमेरिका में iPhone बनाने को कहा है। अभी एपल अमेरिका में स्मार्टफोन का उत्पादन नहीं करती है। इसके अधिकांश iPhone चीन में बनाए जाते हैं। भारत में सालाना लगभग 4 करोड़ यूनिट्स का उत्पादन होता है, जो एपल के सालाना उत्पादन का लगभग 15 प्रतिशत है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कतर की राजधानी दोहा में ट्रंप के बयान के तुरंत बाद, भारत सरकार के अधिकारियों ने एपल के अधिकारियों से बात की। उन्होंने भारत के प्रशासनिक अधिकारियों को आश्वासन दिया है कि भारत के लिए एपल की निवेश योजनाएं बरकरार हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोहा में व्यापार गोलमेज सम्मेलन में कहा कि उन्होंने टिम कुक से कहा है, 'मैं नहीं चाहता कि आप भारत में मैन्युफैक्चरिंग करें। यदि आप भारत का ख्याल रखना चाहते हैं तो आप भारत में मैन्युफैक्चरिंग कर सकते हैं।' ट्रंप ने सुझाव दिया कि एपल भारतीय बाजार के लिए भारत में अपने प्रोडक्ट्स बना सकती है। लेकिन अमेरिका में बेचे जा रहे ‘मेड इन इंडिया’ iPhone को रोकना होगा।