डोनाल्ड ट्रंप के ऐतराज के बावजूद Apple भारत में बढ़ाएगी iPhone 17 Pro मॉडल्स का उत्पादन

डोनाल्ड ट्रंप ने Apple के CEO टिम कुक से भारत में iPhone का उत्पादन बंद करने और इसके बजाय अमेरिका में iPhone बनाने को कहा है। कंपनी के अधिकारियों ने भारत के अधिकारियों को आश्वासन दिया है कि भारत के लिए Apple की निवेश योजनाएं बरकरार हैं

अपडेटेड May 15, 2025 पर 8:57 PM
Story continues below Advertisement
Apple की ग्लोबल सप्लाई चेन स्ट्रैटेजी में भारत की भूमिका बढ़ रही है।

अमेरिकी मांग को पूरा करने के लिए एपल (Apple) इस साल भारत में अपनी आगामी iPhone 17 सीरीज के प्रो मॉडल्स का उत्पादन काफी ज्यादा बढ़ा रही है। यह बात मनीकंट्रोल को मामले की जानकारी रखने वाले लोगों से पता चली है। यह इस बात का संकेत है कि भले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में एपल की मैन्युफैक्चरिंग के विस्तार को लेकर चिंता जताई है लेकिन कंपनी के एक्सपेंशन प्लांस में बदलाव नहीं है। एपल की ग्लोबल सप्लाई चेन स्ट्रैटेजी में भारत की भूमिका बढ़ रही है।

एक सूत्र ने मनीकंट्रोल को बताया, "आगामी iPhone 17 सीरीज के प्रो मॉडल्स का स्केल-अप इस साल होगा क्योंकि Apple की योजना अमेरिका में iPhone की ज्यादातर मांग भारत से पूरी करने की है। iPhone Pro मॉडल्स की मांग अमेरिका में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा, भारत में प्रो मॉडल्स की मांग बढ़ रही है, इसलिए स्केल-अप किया जा रहा है।"

भारत में iPhone 17 सीरीज का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू


सूत्र ने बताया कि भारत में एपल की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर फॉक्सकॉन iPhone 17 प्रो मॉडल का उत्पादन बढ़ाएगी। फॉक्सकॉन ने भारत में iPhone 17 सीरीज का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स भी नए लाइनअप के लिए केसिंग जैसे कंपोनेंट्स के ट्रायल प्रोडक्शन में शामिल है। एपल ने पिछले वर्ष फॉक्सकॉन के जरिए तमिलनाडु स्थित अपने श्रीपेरम्बदूर प्लांट में टॉप ऑफ द लाइन iPhone Pro मॉडल्स बनाना शुरू किया था।

एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि अमेरिका में iPhone की कुल मांग का 50-60% हिस्सा प्रो मॉडल का है, जबकि भारत में यह आंकड़ा 20% के आसपास है। यह आंकड़ा भी 2025 में बढ़ने की उम्मीद है।

Infosys ने Q4 के लिए एंप्लॉयीज को दिया 65% बोनस, पिछली तिमाही से कम है एवरेज

ट्रंप नहीं चाहते अमेरिका में बिकें मेड इन इंडिया iPhone

डोनाल्ड ट्रंप ने एपल के सीईओ टिम कुक से भारत में iPhone का उत्पादन बंद करने और इसके बजाय अमेरिका में iPhone बनाने को कहा है। अभी एपल अमेरिका में स्मार्टफोन का उत्पादन नहीं करती है। इसके अधिकांश iPhone चीन में बनाए जाते हैं। भारत में सालाना लगभग 4 करोड़ यूनिट्स का उत्पादन होता है, जो एपल के सालाना उत्पादन का लगभग 15 प्रतिशत है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कतर की राजधानी दोहा में ट्रंप के बयान के तुरंत बाद, भारत सरकार के अधिकारियों ने एपल के अधिकारियों से बात की। उन्होंने भारत के प्रशासनिक अधिकारियों को आश्वासन दिया है कि भारत के लिए एपल की निवेश योजनाएं बरकरार हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोहा में व्यापार गोलमेज सम्मेलन में कहा कि उन्होंने टिम कुक से कहा है, 'मैं नहीं चाहता कि आप भारत में मैन्युफैक्चरिंग करें। यदि आप भारत का ख्याल रखना चाहते हैं तो आप भारत में मैन्युफैक्चरिंग कर सकते हैं।' ट्रंप ने सुझाव दिया कि एपल भारतीय बाजार के लिए भारत में अपने प्रोडक्ट्स बना सकती है। लेकिन अमेरिका में बेचे जा रहे ‘मेड इन इंडिया’ iPhone को रोकना होगा।

JSW Energy Q4 Results: मुनाफा 16% बढ़ा, कंपनी जुटाएगी ₹10,000 करोड़; डिविडेंड का ऐलान

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: May 15, 2025 8:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।