Bharti Airtel के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस (DoT) की तारीफ की है। इसकी वजह है इज ऑफ डूइंग बिजनेस। दरअसल, DoT ने भारती एयरटेल के पेमेंट करने के कुछ ही घंटों के अंदर 5G स्पेक्ट्रम का आवंटन कर दिया। इससे मित्तल बहुत खुश हैं।
मित्तल ने इस बारे में 18 अगस्त को बयान दिया। इसमें उन्होंने कहा, "बुधवार को एयरटेल ने स्पेक्ट्रम के 8312.4 करोड़ रुपये बकाया का पेमेंट किया और कुछ ही घंटों के अंदर उसे तय फ्रीक्वेंसी बैंड के अलॉटमेंट का लेटर जारी कर दिया गया।"
उन्होंने कहा, "वादे के मुताबिक स्पेक्ट्रम के साथ ई बैंड अलोकेशन किया गया। इसमें किसी तरह की दिक्कत नहीं आई। कोई फॉलो-अप नहीं करना पड़ा। इसके लिए ऑफिसेज के चक्कर नहीं लगाने पड़े। कोई बड़ा दावा नहीं किया गया।"
5G स्पेक्ट्रम आवंटन के अनुभव पर खुशी जताते हुए मित्तल ने कहा कि डीओटी के साथ अपने 30 साल के अनुभव में ऐसा पहली बार हुआ। बिजनेस इसी तरह होना चाहिए। उन्होंने कहा, "लीडरशिप का कमाल-टॉप पर सही लीडरशिप और टेलीकॉम में भी सही लीडरशिप। यह कितना बड़ा बदलाव है! यह बदलाव देश को बदल सकता है। यह विकसित देश बनने के हमारे सपने को ताकत दे सकता है।"
सरकारी कामकाज के तरीके में आए बदलाव पर मित्तल की यह टिप्पणी बहुत मायने रखती है। इसकी वजह यह है कि मित्तल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के प्रमुख हैं। उन्हें कारोबार का कई दशकों का अनुभव है।
भारती एयरटेल ने चार साल के स्पेक्ट्रम का बकाया एक ही बार में चुका दिया है। कंपनी ने कहा है, "भारती एयरटेल का मानना है कि इस अपफ्रंट पेमेंट और साथ ही स्पेक्ट्रम ड्यूज पर मोराटोरियम और चार साल के लिए एजीआर से संबंधित पेमेंट से भविष्य में कैश-फ्लो को लेकर दिक्कत नहीं आएगी।"
पिछले एक साल में एयरटेल ने 24,333.70 करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम लायबिलिटीज क्लियर कर दी है। उसने तय समय से काफी पहले यह पेमेंट किया है। इसलिए एयरटेल का मानना है कि वह फ्यूचर में बिजनेस से होने वाले रेवेन्यू का इस्तेमाल 5जी सेवाएं शुरू करने पर करेगी।