Bharti Airtel Q4 Results: उम्मीद से बेहतर मुनाफा, ARPU 17% बढ़ा; डिविडेंड का ऐलान

Bharti Airtel Q4 Results: भारती एयरटेल ने Q4 में ₹11,022 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जो अनुमान से बेहतर रहा, लेकिन मार्जिन और प्रॉफिट पिछली तिमाही से घटे। ARPU और डेटा यूसेज में मजबूती देखी गई। ₹16 का फाइनल डिविडेंड घोषित।

अपडेटेड May 13, 2025 पर 7:04 PM
Story continues below Advertisement
भारती एयरटेल का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹11,022 करोड़ रहा, जो CNBC-TV18 के ₹6,526 करोड़ के अनुमान से काफी ज्यादा है।

Bharti Airtel Q4 Results: भारती एयरटेल ने मार्च तिमाही (Q4FY24) के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। इस टेलीकॉम कंपनी का रिजल्ट विश्लेषकों के अनुमान से बेहतर रहा। हालांकि, पिछली तिमाही के मुकाबले कंपनी के मार्जिन और शुद्ध मुनाफे में गिरावट आई है। मजबूत ARPU (प्रति यूजर औसत राजस्व) और डेटा उपयोग ने कंपनी के कुल प्रदर्शन को सहारा दिया।

नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू

भारती एयरटेल का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹11,022 करोड़ रहा, जो CNBC-TV18 के ₹6,526 करोड़ के अनुमान से काफी ज्यादा है। हालांकि, यह तिमाही आधार पर 25.4% की गिरावट है। वहीं, रेवेन्यू तिमाही आधार पर 2.1% बढ़कर ₹47,876 करोड़ रहा, जो CNBC-TV18 के ₹47,390 करोड़ के अनुमान को पार कर गया।


EBITDA और मार्जिन

एयरटेल का चौथी तिमाही में EBITDA ₹27,404 करोड़ रहा, जो स्ट्रीट के ₹26,430 करोड़ के अनुमान से बेहतर है, लेकिन पिछली तिमाही के ₹29,056.7 करोड़ से 5.7% कम है। EBITDA मार्जिन 57.2% रहा, जो कि अनुमानित 55.8% से अधिक है, लेकिन Q3 के 62% से कम है।

ARPU और डेटा यूसेज

एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़कर ₹245 हो गया, जो एक साल पहले ₹209 था। यानी सालाना आधार पर 17.2% की बढ़ोतरी। मोबाइल डेटा उपयोग में भी 21.2% की वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें प्रति ग्राहक औसत डेटा खपत 25.1 GB/माह रही।

डिविडेंड और शेयर प्रदर्शन

एयरटेल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹16 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। नतीजों की घोषणा से पहले भारती एयरटेल के शेयर बीएसई पर 2.74% की गिरावट के साथ ₹1,820.95 पर बंद हुए।

Bharti Hexacom का रिजल्ट

Bharti Airtel की सब्सिडियरी Bharti Hexacom ने मार्च 2025 तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए ₹468.4 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 110.4% की बढ़त है। कंपनी को ₹88.2 करोड़ का टैक्स लाभ मिला, जिससे मुनाफे को बल मिला।

कंपनी ने ₹10 प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। भारती हेक्साकॉम के शेयर नतीजों के ऐलान से पहले 2.77% गिरकर ₹1,704.40 पर बंद हुए।

यह भी पढ़ें : Tata Motors Q4 Results: टाटा मोटर्स का उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन, JLR को लगातार 10वीं तिमाही में मुनाफा; डिविडेंड का भी ऐलान

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: May 13, 2025 7:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।