Byju’s में जारी संकट के बीच कंपनी के फाउंडर और CEO बाइजू रवींद्रन (Byju Raveendran) 29 जून को टाउनहॉल के जरिये कंपनी के एंप्लॉयीज को संबोधित करेंगे। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि कंपनी ने अपने एंप्लॉयीज को ईमेल भेजकर इस बारे में जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि कंपनी टाउनहॉल का आयोजन कर रही है, ताकि रवींद्रन 'हालिया घटनाक्रम' के मद्देनजर कंपनी के एंप्लॉयीज के सामने अपनी बात रख सकें।
ईमेल में कहा गया है, 'फाउंडर CEO बाइजू रवींद्रन कंपनी के हालिया घटनाक्रम को लेकर टीम को संबोधित करेंगे। यह टाउनहॉल स्पष्टता और पॉजिटिव एक्शन प्लान उपलब्ध कराएगा, ताकि मौजूदा चुनौतियों से निपटा जा सके। आपकी मौजूदगी बेहद अहम है, क्योंकि हम सफलता के लिए मिलकर काम करते हैं।'
इस टाउनहॉल के जरिये पहली बार रवींद्रन अपने एंप्लॉयीज के साथ औपचारिक तौर पर बात करेंगे। इसका मकसद कंपनी के बोर्ड के सदस्यों और ऑडिटर द्वारा पिछले हफ्ते दिए गए इस्तीफे के बाद पैदा हुई आशंकाओं को कम करना है। रवींद्रन इस सिलसिले में कंपनी के एंप्लॉयीज को ईमेल भी भेज रहे हैं। कंपनी ने टाउनहॉल का फैसला ऐसे वक्त में किया है, जब उसे तमाम पक्षों, मसलन लेंडर्स, इनवेस्टर्स और सरकारी विभागों की सख्ती का सामना करना पड़ रहा है।
इससे पहले मनीकंट्रोल ने खबर दी थी कि Byju’s ने प्रोविडेंट फंड से जुड़ा तकरीबन 97 पर्सेंट बकाया चुका दिया है। दरअसल, ईपीएफओ ने पीएफ भुगतान में देरी को लेकर कंपनी की जांच शुरू की थी। हालांकि, कंपनी को डेविड्सन केम्पनर से अब तक 400 करोड़ रुपये (10 करोड़ डॉलर) नहीं मिले हैं। यह उस रकम का 20 पर्सेंट है, जो केम्पनर ने Byju’s को देने का वादा किया था।
Byju's और कैंम्पनर ने इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया। मनी कंट्रोल ने 19 जून को खबर दी थी कि कंपनी ने खर्चों में कटौती अभियान के तहत 1,000 कर्मचारियों की छंटनी का फैसला किया है। गौरतलब है कि कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए अब तक ऑडिट किया हुआ नतीजा नहीं पेश किया है।