Adani Ports Q1 results: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने मंगलवार 5 अप्रैल को मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़कर 3,315 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 3,113 करोड़ रुपये रहा था। अदाणी ग्रुप की इस कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू जून तिमाही में 31 फीसदी बढ़कर 9,126 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 6,956 करोड़ रुपये का रहा था।