Get App

Adani Ports Q1 results: अनुमानों से बेहतर रहे नतीजे, शुद्ध मुनाफा 6% बढ़ा, रेवेन्यू में 31% का इजाफा

Adani Ports Q1 results: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने मंगलवार 5 अप्रैल को मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़कर 3,315 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 3,113 करोड़ रुपये रहा था

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 2:16 PM
Adani Ports Q1 results: अनुमानों से बेहतर रहे नतीजे, शुद्ध मुनाफा 6% बढ़ा, रेवेन्यू में 31% का इजाफा
Adani Ports Q1 results: कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू जून तिमाही में 31 फीसदी बढ़कर 9,126 करोड़ रुपये रहा

Adani Ports Q1 results: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने मंगलवार 5 अप्रैल को मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़कर 3,315 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 3,113 करोड़ रुपये रहा था। अदाणी ग्रुप की इस कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू जून तिमाही में 31 फीसदी बढ़कर 9,126 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 6,956 करोड़ रुपये का रहा था।

जून तिमाही के दौरान अदाणी पोर्ट्स के कार्गो वॉल्यूम में सालाना आधार पर 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो पिछली तिमाही के 8% और पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 7.5% ग्रोथ से अधिक है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए कार्गो वॉल्यूम का अपना अनुमान 505 मिलियन मीट्रिक टन से 515 मिलियन मीट्रिक टन के बीच बनाए रखा है।

अनुमानों से बेहतर रहे नतीजे

अदाणी पोर्ट्स के यह नतीजे दलाल स्ट्रीट के अनुमान से बेहतर रहे हैं। मनीकंट्रोल की ओर से कराए गए एक पोल में, ब्रोकरेज फर्मों ने अदाणी पोर्ट्स का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 2,985 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 8,768 करोड़ रुपये रहने का अनुमा्न जताया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें