Adani Ports Q4 Results: अदाणी पोर्ट्स ने गुरुवार 1 मई को वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब 48 फीसदी बढ़कर 3,014 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,040 करोड़ रुपये रहा था। अदाणी ग्रुप की कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही के दौरान अधिक इनकम और मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ से अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली।