Adani Total Gas December Quarter Results: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी टोटल गैस का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 19 प्रतिशत घटकर 142.38 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 176.64 करोड़ रुपये था। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा गया है कि दूसरी ओर ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 12.6 प्रतिशत बढ़कर 1400.88 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 1244 करोड़ रुपये था।