दिसंबर 2024 तिमाही में अदाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 242 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,758 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 514 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 10 पर्सेंट बढ़कर 4,850 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 4,422 करोड़ रुपये था।