Bajaj Auto Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 20% उछलकर 1,836 करोड़ रहा, रेवेन्यू 5.6% बढ़ा

Bajaj Auto Q2 Results: देश की दिग्गज दोपहिया कंपनी बजाज ऑटो ने बुधवार 18 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20% बढ़कर 1,836.14 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,530 करोड़ रुपये रहा था

अपडेटेड Oct 18, 2023 पर 5:40 PM
Story continues below Advertisement
Bajaj Auto Q2 Results: कंपनी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 5.6% बढ़कर 10,777.27 करोड़ रुपये रहा

Bajaj Auto Q2 Results: देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो ने बुधवार 18 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20% बढ़कर 1,836.14 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,530 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी की रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 5.6 फीसदी बढ़कर 10,777.27 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 10,202.8 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि कमोडिटी कीमतों में गिरावट और प्रोडक्ट की कीमतों में बढ़ोतरी से उसे अपना रेवेन्यू ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिली है।

कंपनी के नतीजे बाजार के अनुमानों से अच्छे रहे हैं। 5 एनालिस्ट्स के बीच कराए गए एक पोल के मुताबिक, कंपनी का शुद्ध मुनाफा दूसरी तिमाही में 14 फीसदी बढ़कर 1,782 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।

नतीजों से पहले, Bajaj Auto के शेयर बुधवार को बीएसई पर 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 5,146.50 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। इस साल की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 44 फीसदी की तेजी आ चुकी है।


यह भी पढ़ें- इन दो NBFC शेयरों में आज 3% की गिरावट, ब्रोकरेज को दिख रहा खरीदारी का मौका

बजाज ऑटो का ऑपरेटिंग मार्जिन (EBITDA Margin) सितंबर तिमाही में बढ़कर 19.8 फीसदी रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 17.2 फीसदी रहा था। सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री में गिरावट आने के बावजूद उसका परफॉर्मेंस बेहतर हुआ है। सितंबर तिमाही में कंपनी का बिक्री 8.4 फीसदी गिरकर 10,53,953 यूनिट्स रहा था।

इसकी दोपहिया वाहनों की बिक्री सितबंर तिमाही में 13.5 फीसदी घटकर 8,81,583 यूनिट्स रही। हालांकि दूसरी तरफ इसकी कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री 30.6 फीसदी उछलकर 1,72,370 यूनिट्स रही।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 18, 2023 5:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।