Bajaj Auto Q3 Results: बजाज ऑटो ने आज 28 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर दिसंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 2109 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। वहीं, तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़कर 12807 करोड़ रुपये हो गया। पिछली तिमाही के मुकाबले PAT 2,005 करोड़ रुपये से 5 फीसदी बढ़ा। दूसरी ओर, रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 2% की गिरावट आई।