Bajaj Housing Finance December Quarter Results: बजाज फाइनेंस की सब्सिडियरी बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 548.02 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 436.97 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 26 प्रतिशत बढ़कर 2,448.86 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 1946.18 करोड़ रुपये था।