Bharat Electronics Results: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने शुक्रवार 25 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2024) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 34.4 फीसदी बढ़कर 1091.27 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 14.8 फीसदी बढ़कर 4425.29 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3918.13 करोड़ रुपये था।
भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही के अंत में उसके ऑर्डर बुक की साइज 74,595 करोड़ रुपये रही। वहीं इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA करीब 38.3 फीसदी बढ़कर 1,388.5 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का EBITDA मार्जिन भी 5 फीसदी बढ़कर 30.3 फीसदी पर पहुंच गया।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का अर्निंग्स प्रति शेयर (EPS) सितंबर तिमाही में 1.49 रुपये प्रति शेयर रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.11 रुपये प्रति शेयर था।
BEL का वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 8,530 करोड़ रुपये रहा। वहीं शुद्ध मुनाफा इस दौरान 39% बढ़कर 1,867 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा कि वह सोमवार 28 अक्टूबर को दोपहर 3.00 बजे नोमुरा की ओर से आयोजित एक कॉन्फ्रेंस कॉल में भाग लेगा।
विदेशी ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा था कि BEL अपने वित्त वर्ष 2025 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सही रास्ते पर है और अब उसका ध्यान वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में नए ऑर्डर पाने पर है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने कनाडा की रेलियासैट इंक के साथ मिलकर एयरोस्पेस सेगमेंट में भी प्रवेश किया है।
तिमाही नतीजों के बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर लाल निशान से हरे निशान में आ गए। शेयर करीब आधा फीसदी ऊपर 272.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 47.58 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने 108 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।