Get App

Brainbees Solutions Q3 Results: फर्स्टक्राय की पेरेंट कंपनी का घाटा 70% गिरा, रेवेन्यू 14% बढ़ा

Firstcry Q3 Earnings: ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के दिसंबर 2024 तिमाही में कुल खर्च 12 प्रतिशत बढ़कर 2064.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो एक साल पहले 1841.56 करोड़ रुपये थे। शेयर शुक्रवार, 7 फरवरी को BSE पर लगभग 10 प्रतिशत टूटकर 417.90 रुपये पर बंद हुआ

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 09, 2025 पर 9:57 AM
Brainbees Solutions Q3 Results: फर्स्टक्राय की पेरेंट कंपनी का घाटा 70% गिरा, रेवेन्यू 14% बढ़ा
Brainbees Solutions 13 अगस्त 2024 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई थी।

Brainbees Solutions December Quarter Results: बेबी और मदर केयर प्रोडक्ट्स की बिक्री करने वाले फर्स्टक्राय की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड घाटा 14.73 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के घाटे 48.41 करोड़ रुपये से 69.5 प्रतिशत कम है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि तिमाही के दौरान उसका ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 14.3 प्रतिशत बढ़कर 2172.30 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 1900 करोड़ रुपये था।

दिसंबर 2024 तिमाही में कुल खर्च 12 प्रतिशत बढ़कर 2064.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो एक साल पहले 1841.56 करोड़ रुपये थे। कंपनी ने इनवेस्टर प्रेजेंटेशन में कहा, "अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही प्रॉफिटेबिलिटी के मामले में पिछले 4 वर्षों में हमारी बेस्ट तिमाही रही। हमने अपने कंसोलिडेटेड बिजनेस के साथ-साथ इंडिया मल्टी-चैनल बिजनेस के लिए पिछले 4 वर्षों में हाइएस्ट एडजस्टेड EBITDA हासिल किया है।"

कुछ COCO स्टोर्स किए बंद 

बयान में कहा गया है, "हम आशावादी बने हुए हैं और साल-दर-साल आधार पर ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी के मोर्चे पर बढ़ोतरी के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे।" अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ने कुछ कंपनी ओन्ड कंपनी ऑपरेटेड (COCO) स्टोर्स को बंद किया। कंपनी ने कहा, "हमने विस्तार के बाद पहली बार COCO स्टोर बंद किए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें