Brainbees Solutions December Quarter Results: बेबी और मदर केयर प्रोडक्ट्स की बिक्री करने वाले फर्स्टक्राय की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड घाटा 14.73 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के घाटे 48.41 करोड़ रुपये से 69.5 प्रतिशत कम है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि तिमाही के दौरान उसका ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 14.3 प्रतिशत बढ़कर 2172.30 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 1900 करोड़ रुपये था।