CDSL Q1 Results: देश की प्रमुख डिपॉजिटरी कंपनी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (CDSL) ने शनिवार 26 जुलाई मौजूदा वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही के दौरान उसके शुद्ध मुनाफे और EBITDA में तेज गिरावट दर्ज की गई है, जबकि रेवेन्यू में मामूली बढ़त देखने को मिली है। CDSL का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 23.6 फीसदी घटकर 102.4 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹134 करोड़ था।