Get App

CDSL Q1 Results: शुद्ध मुनाफा 23.6% घटा, रेवेन्यू रहा सपाट, सोमवार को शेयरों पर दिख सकता है असर

CDSL Q1 Results: देश की प्रमुख डिपॉजिटरी कंपनी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (CDSL) ने शनिवार 26 जुलाई मौजूदा वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही के दौरान उसके शुद्ध मुनाफे और EBITDA में तेज गिरावट दर्ज की गई है, जबकि रेवेन्यू में मामूली बढ़त देखने को मिली है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 26, 2025 पर 4:23 PM
CDSL Q1 Results: शुद्ध मुनाफा 23.6% घटा, रेवेन्यू रहा सपाट, सोमवार को शेयरों पर दिख सकता है असर
CDSL Q1 Results:इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 10.65% की गिरावट देखी गई है

CDSL Q1 Results: देश की प्रमुख डिपॉजिटरी कंपनी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (CDSL) ने शनिवार 26 जुलाई मौजूदा वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही के दौरान उसके शुद्ध मुनाफे और EBITDA में तेज गिरावट दर्ज की गई है, जबकि रेवेन्यू में मामूली बढ़त देखने को मिली है। CDSL का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 23.6 फीसदी घटकर 102.4 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹134 करोड़ था।

कंपनी के कुल रेवेन्यू में इस दौरान सिर्फ 0.6% की बढ़त देखने को मिली। जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 259 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 257.4 करोड़ रुपये रहा था।

EBITDA और मार्जिन पर दबाव

कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA भी जून तिमाही में सालाना आधार पर 15.1 फीसदी घटकर 130.6 करोड़ रुपये रह गया, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 154.4 करोड़ रुपये रहा था। इस गिरावट के साथ ही CDSL का EBITDA मार्जिन भी घटकर 50.4 फीसदी रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 60% रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें