Central Bank of India Q3 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3) के लिए वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं। बैंक ने तीसरी तिमाही के दौरान 717.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो एक साल पहले के 458.22 करोड़ रुपये से 56.7 प्रतिशत अधिक है। तिमाही के दौरान सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ग्रॉस एनपीए, पिछले साल के 8.85 प्रतिशत से कम होकर 4.50 प्रतिशत रहा। शुद्ध एनपीए, पिछले साल के 2.09 प्रतिशत से सुधरकर 1.27 प्रतिशत रहा।
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 19.68 प्रतिशत बढ़कर 9139 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले यह 7636 करोड़ रुपये थी। बैंक की ओर से शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा गया कि दिसंबर 2023 तिमाही के दौरान बैंक का कुल बिजनेस सालाना आधार पर 11.48 प्रतिशत बढ़कर 617368 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कुल जमा 9.53 प्रतिशत बढ़कर 377722 करोड़ रुपये हो गई। ग्रॉस एडवांस सालाना आधार पर 14.71 प्रतिशत बढ़कर 239646 करोड़ रुपये हो गए।
बैंक के मुताबिक, तीसरी तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 4.04 प्रतिशत घटकर 3152 करोड़ रुपये पर आ गई। एक साल पहले यह 3285 करोड़ रुपये थी।तीसरी तिमाही के नतीजे सामने आने के बाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में तेजी है। दोपहर 2 बजे के करीब शेयर बीएसई पर लगभग 2 प्रतिशत की मजबूती के साथ 53.73 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
अप्रैल-दिसंबर के दौरान कैसा रहा कारोबार
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रैल-दिसंबर 2023 अवधि के लिए भी वित्तीय आंकड़ों का खुलासा किया है। कहा गया है कि इन 9 माह के दौरान बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 72.30 प्रतिशत बढ़कर 1742 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध ब्याज आय इस दौरान 14.45 प्रतिशत बढ़कर 9355 करोड़ रुपये हो गई। वहीं कुल आय में सालाना आधार पर 22.21 प्रतिशत का इजाफा देखा गया।