Coal India December Quarter Results: सरकारी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 17.4 प्रतिशत घटकर 8,491.22 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने कहा कि कम बिक्री के चलते उसके मुनाफे में गिरावट आई है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 10,291.71 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। कोल इंडिया ने शेयर बाजारों को बताया है कि अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान उसकी बिक्री सालाना आधार पर घटकर 32,358.98 करोड़ रुपये रह गई। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 33,011.11 करोड़ रुपये थी।