Credit Cards

Coforge Q2: शुद्ध मुनाफा 9.5% बढ़ा, बोर्ड ने 19 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान

Coforge का वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के लिए शुद्ध मुनाफा 9.5 प्रतिशत बढ़कर 181 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछली यानी कि जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 165.3 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का रेवन्यू कॉन्स्टैंट करेंसी के संदर्भ में तिमाही आधार पर 2.5 प्रतिशत बढ़कर 2,276.2 करोड़ रुपये हो गया। जून तिमाही में ये 2,221 करोड़ रुपये रहा था

अपडेटेड Oct 19, 2023 पर 9:51 AM
Story continues below Advertisement
Coforge के बोर्ड ने 19 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड तारीख 2 नवंबर है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Coforge Share Price: सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी कॉफोर्ज (Information technology company Coforge) का वित्त वर्ष 2024 की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए शुद्ध मुनाफा 9.5 प्रतिशत बढ़कर 181 करोड़ रुपये रहा। जबकि वित्त वर्ष 2024 की जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 165.3 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का रेवन्यू कॉन्स्टैंट करेंसी के संदर्भ में तिमाही आधार पर 2.5 प्रतिशत बढ़कर 2,276.2 करोड़ रुपये हो गया। ये जून तिमाही में 2,221 करोड़ रुपये रहा था। डॉलर के संदर्भ में कंपनी का रेवन्यू 27.18 करोड़ डॉलर के मुकाबले 27.81 करोड़ डॉलर रहा। कंपनी की टॉपलाइन में वृद्धि को मजबूत ऑर्डर मिलने की वजह से देखने को मिली। कंपनी ने दूसरी तिमाही में तीन बड़ी डील्स सहित 31.3 करोड़ डॉलर के ऑर्डर मिले। ये लगातार सातवीं तिमाही है जिसमें ऑर्डर 30 करोड़ डॉलर से ऊपर बरकरार रहा।

    अगले 12 महीनों में काम करने के लिए कोफोर्ज (Coforge) की ऑर्डर बुक 93.5 करोड़ डॉलर रही। इसमें सालाना आधार पर 16.6 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है। वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने आठ नए ग्राहक भी जोड़े हैं।

    Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई


    दूसरी तिमाही के अंत में कर्मचारियों की संख्या भी तिमाही आधार पर 1.7 प्रतिशत बढ़कर 24,638 हो गई। जबकि 13 प्रतिशत की गिरावट के साथ सालाना 340 बेसिस प्वाइंट की गिरावट आई। यह गिरावट आईटी इंडस्ट्री में सबसे कम रही।

    कोफोर्ज के मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2024 के लिए कॉन्स्टैंट करेंसी के संदर्भ में 13-16 प्रतिशत के अपने रेवन्यू ग्रोथ गाइडेंस को भी बरकरार रखा है। आईटी कंपनी ने अपने EBIT मार्जिन में भी सुधार दर्ज किया। कंपनी की EBIT मार्जिन जुलाई-सितंबर तिमाही में 11.6 प्रतिशत पर रही। जबकि इसकी पिछली तिमाही में यह 10.4 प्रतिशत पर रही थी।

    कंपनी के बोर्ड ने 19 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। इसकी रिकॉर्ड तारीख 2 नवंबर तय की गई है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।