Colgate-Palmolive Q1 result | मुनाफा 10% गिरकर 209.7 करोड़ रुपये पर रहा, ग्रामीण मांग में दिखी कमजोरी

ग्रामीण क्षेत्रों की मांग में कमजोरी और कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते आए महंगाई के दबाव के कारण पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा है

अपडेटेड Jul 27, 2022 पर 4:19 PM
Story continues below Advertisement
साल-साल आधार पर Colgate-Palmolive का एबिटडा मार्जिन 30.5 फीसदी से घटकर 27.2 फीसदी पर रहा है।

Colgate-Palmolive Q1 result |ओरल केयर कंपनी Colgate-Palmolive ने 27 जुलाई को वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है। 30 जून 2022 को समाप्त पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 10.1 फीसदी की गिरावट के साथ 209.7 करोड़ रुपये पर रहा है। बता दें कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 233.2 करोड़ रुपये पर रहा था।

ग्रामीण क्षेत्रों की मांग में कमजोरी और कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते आए महंगाई के दबाव के कारण पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा है। 30 जून 2022 को समाप्त पहली तिमाही में कंपनी की आय़ सालाना आधार पर 2.6 फीसदी की गिरावट के साथ 1,196.8 करोड़ रुपये पर रही है जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,166 करोड़ रुपये पर रही थी।

Maruti Suzuki Q1 result : मुनाफा सालाना आधार पर 130% बढ़कर 1013 करोड़ रुपए रहा, आय  49.1% बढ़ी


Colgate-Palmolive के चेयरमैन Mukul Deoras ने बीएसई को दी गई जानकारी में कहा है कि वर्तमान तिमाही में भी पिछली तिमाही की तरह ही स्थितियां चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। हालांकि हमें उम्मीद है कि आने वाले तिमाही में ट्रेंड में सुधार देखने को मिल सकता है। वर्तमान तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन पर ग्रामीण मांग में कमजोरी और बढ़ती मुद्रा स्फीति का असर देखने को मिला है।

पहली तिमाही में कंपनी में किए गए कुछ ढ़ांचा गत बदलाव के कारण 9.34 करोड़ रुपये का एकमुश्त खर्च भी हुआ है।

ऑपरेटिंग लेवल पर देखें तो साल -दर -साल आधार पर पहली तिमाही में कंपनी का एबिटडा 355.2 करोड़ रुपये से घटकर `326 करोड़ रुपये पर आ गया है हालांकि सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में इसके 365 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।

साल-साल आधार पर Colgate-Palmolive का एबिटडा मार्जिन 30.5 फीसदी से घटकर 27.2 फीसदी पर रहा है।

आज यह शेयर एनएसई पर 30.30 रुपये यानी 1.98 फीसदी की बढ़त के साथ 1,563.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।