Get App

Dalmia Bharat Q3 Results: सीमेंट की कीमत कम होने के कारण कंपनी के मुनाफे में भारी गिरावट

दिसंबर 2024 तिमाही में डालमिया भारत (Dalmia Bharat) का नेट प्रॉफिट 75 पर्सेंट की गिरावट के साथ 66 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में यह मुनाफा 266 करोड़ करोड़ रुपये था। सीमेंट की कीमतों में गिरावट का असर कंपनी के नतीजों पर देखने को मिला। डालमिया भारत, देश की चौथी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है। तिमाही आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 34.7 पर्सेंट की बढ़ोतरी दिखी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 21, 2025 पर 10:20 PM
Dalmia Bharat Q3 Results: सीमेंट की कीमत कम होने के कारण कंपनी के मुनाफे में भारी गिरावट
दिसंबर 2024 तिमाही में डालमिया भारत का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 11.7 पर्सेंट की गिरावट के साथ 3,181 करोड़ रुपये रहा।

दिसंबर 2024 तिमाही में डालमिया भारत (Dalmia Bharat) का नेट प्रॉफिट 75 पर्सेंट की गिरावट के साथ 66 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में यह मुनाफा 266 करोड़ करोड़ रुपये था। सीमेंट की कीमतों में गिरावट का असर कंपनी के नतीजों पर देखने को मिला। डालमिया भारत, देश की चौथी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है। तिमाही आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 34.7 पर्सेंट की बढ़ोतरी दिखी।

संबंधित अवधि में कंपनी का ऑपरेशनल कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 11.7 पर्सेंट की गिरावट के साथ 3,181 करोड़ रुपये रहा। मांग में कमजोरी और प्राइस ग्रोथ में सुस्ती की वजह से रेवेन्यू में गिरावट दिखी। संबंधित अवधि में कंपनी की वॉल्यूम सालाना आधार पर 2 पर्सेंट की गिरावट के साथ 67 लाख टन रही। डालमिया भारत का इबिट्डा (EBITDA) भी सालाना आधार पर 35 पर्सेंट की गिरावट के साथ 511 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर धर्मेंद्र टुटेजा ने बताया, 'दिसंबर 2024 तिमाही में सीमेंट की कीमतों में गिरावट की वजह से इसकी डिमांड ग्रोथ में 2 पर्सेंट की गिरावट रही, जबकि इबिट्डा सालाना आधार पर 34.5 पर्सेंट गिरकर 511 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, अब मांग में बढ़ोतरी हो रही है और कीमतों में भी बेहतरी का माहौल है, लिहाजा हमें भरोसा है कि आगामी तिमाहियों में कंपनी की परफॉर्मेंस मजबूत रहेगी।'

संबंधित तिमाही में सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने अपनी क्षमता में भी बढ़ोतरी की है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पुनीत डालमिया ने बताया, ' कई वर्षों की हाई ग्रोथ के बाद डालमिया भारत की इस साल सुस्त शुरुआत रही है। हालांकि, ढांचागत आधार पर ग्रोथ को लेकर संभावनाएं मजबूत हैं, लिहाजा भारतीय अर्थव्यवस्था में रिकवरी को लेकर भरोसा बढ़ा है। ऐसे में हमारा मानना है कि सीमेंट की डिमांड ग्रोथ को मजबूती मिलेगी।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें