Godrej Consumer Products December Quarter Result: FMCG कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने वित्त वर्ष 2025 के लिए शेयरहोल्डर्स को 5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा के साथ कंपनी ने यह ऐलान किया। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 3 फरवरी 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया कि डिविडेंड का भुगतान 23 फरवरी को या उससे पहले कर दिया जाएगा।
