Credit Cards

Godrej Consumer Q3: मुनाफा 3.5% बढ़कर 546.3 करोड़ रुपए पर रहा, नतीजों के बाद शेयर में आई तेजी

दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ 546.3 करोड़ रुपए पर रहा है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 527.6 करोड़ रुपए पर रही था। वहीं CNBC-TV18 के पोल में कंपनी का मुनाफा 480 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था

अपडेटेड Jan 31, 2023 पर 2:14 PM
Story continues below Advertisement
दिसंबर 2022 में खत्म हुई तीसरी तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर की घरेलू ब्रांडेड वॉल्यूम में सालाना आधार पर 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है जबकि CNBC-TV18 के पोल में इसके 1-2 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Godrej Consumer Q3 Results : देश की दिग्गज एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer) ने 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ 546.3 करोड़ रुपए पर रहा है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 527.6 करोड़ रुपए पर रही था। वहीं CNBC-TV18 के पोल में कंपनी का मुनाफा 480 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।

    दिसंबर 2022 में खत्म हुई तीसरी तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर की आय सालाना आधार पर 9 फीसदी की बढ़त के साथ 3,598.9 करोड़ रुपए पर रही है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की आय 3,302.6 करोड़ रुपए पर रही थी। वहीं CNBC-TV18 के पोल में कंपनी की आय 3,650 करोड़ रुपये पर रहने की अनुमान किया गया था।

    साल दर साल आधार पर तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 8.8 फीसदी की बढ़त के साथ 726.6 करोड़ रुपए पर आ गया है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 668 करोड़ रुपए रहा था। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA मार्जिन बिना किसी बदलाव के 20.2 फीसदी पर रहा है।


    Adani Enterprises FPO: तीसरे दिन इश्यू को लेकर दिख रहा क्रेज, 29% मिला सब्सक्रिप्शन, पैसे लगाने का आज आखिरी मौका

    दिसंबर 2022 में खत्म हुई तीसरी तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर की घरेलू ब्रांडेड वॉल्यूम में सालाना आधार पर 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है जबकि CNBC-TV18 के पोल में इसके 1-2 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था।

    फिलहाल 02.05 बजे के आसपास एनएसई पर Godrej Consumer का शेयर 7.25 यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 911.05 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्टॉक का डे हाई 920.00 रुपये है जबकि डे लो 901.55 रुपये का है। स्टॉक का 52 वीक हाई 956.00 रुपये है। जबकि 52 वीक लो 660.05 रुपये है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।