Credit Cards

HDFC Q3 RESULT: मुनाफा बढ़कर 3691 करोड़, आय बढ़कर हुई 15230 करोड़ रुपये

HDFC का सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में मुनाफा पिछले साल की तीसरी तिमाही के मुनाफे 3,260 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,691 करोड़ रुपये रहा। जबकि वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में HDFC की आय सालाना आधार पर बढ़कर 15,230 करोड़ रुपये रही। वहीं पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की आय 11,784 करोड़ रुपये थी

अपडेटेड Feb 02, 2023 पर 2:56 PM
Story continues below Advertisement
HDFC की NII तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर बढ़कर 4,764 करोड़ रुपये रही
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Housing Development Finance Corporation(HDFC) ने आज वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया है। मुंबई स्थित इंडियन प्राइवेट डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी की तीसरी तिमाही में मुनाफा बढ़ गया है। कंपनी की आय में भी इजाफा देखने को मिला है। वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,691 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 3,728 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। कंपनी का मुनाफा स्ट्रीट के अनुमान से भले ही कम रहा लेकिन दिसंबर तिमाही के लिए कंपनी का मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही से ज्यादा रहा।

    सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में HDFC का मुनाफा बढ़कर 3,691 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,260 करोड़ रुपये रहा था।

    सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में HDFC की आय बढ़कर 15,230 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की आय 11,784 करोड़ रुपये रही थी।


    वहीं तिमाही आधार पर कंपनी के एनपीए में गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का ग्रॉस NPA घटकर 1.49% रहा जबकि पिछली तिमाही में कंपनी का ग्रॉस NPA 1.59% रहा।

    शेयर बाजार में सिर्फ 3 दिनों में एक एक्सपर्ट ने कमाया 27.19% का रिटर्न, जानें आज कहां है नजर

    वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी का इंडीविजुअल GNPA तिमाही आधार पर घटकर 0.86% रहा जबकि पिछली तिमाही में कंपनी का इंडीविजुअल GNPA 0.91% रहा था।

    वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी का नॉन इंडीविजुअल GNPA तिमाही आधार पर घटकर 3.89% रहा जबकि पिछली तिमाही में कंपनी का नॉन इंडीविजुअल GNPA 3.99% रहा था।

    वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में HDFC की NII सालाना आधार पर बढ़कर 4,764 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की NII 4,182 करोड़ रुपये रही थी।

    वहीं तिमाही आधार पर कंपनी की प्रोविजनिंग घटकर 370 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछली तमाही में कंपनी की प्रोविजनिंग 473 करोड़ रुपये रही थी।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।