सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर वन में हफ्ते के चौथ कारोबारी दिन 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते निर्मल बंग सिक्योरिटिज के नीरव छेड़ा, Vighnahara Investment Solutions के विभोर वार्ष्णेय और William O'Neil India के पवन जायसवाल के बीच मुकाबला होगा। तीन दिनों की समाप्ति पर NIRAV CHHEDA के सुझाये स्टॉक्स ने 13.81% का रिटर्न दिया। जबकि VIBHOR VARSHNEY के सुझाये स्टॉक्स ने तीन दिनों की समाप्ति पर 27.19% का रिटर्न दिया। वहीं तीन दिनों में PAWAN JAISWAL के सुझाये स्टॉक्स ने 2.82% का निगेटिव रिटर्न दिया । जानते हैं आज इन तीनों एक्सपर्ट्स ने किन स्टॉक्स पर दांव लगाया है।
तीसरे दिन की NIRAV CHHEDA की टॉप कॉल ZENSAR रही जिसने 2% का रिटर्न दिया
तीसरे दिन की VIBHOR VARSHNEY की टॉप कॉल ADANI ENT रही जिसने 5% का रिटर्न दिया
तीसरे दिन की PAWAN JAISWAL की टॉप कॉल IGL रही जिसने 1% का रिटर्न दिया
एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
निर्मल बंग सिक्योरिटिज के नीरव छेड़ा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Zensar Technologies
नीरव छेड़ा ने कहा कि इसमें 236 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 285 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 225 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
Vighnahara Investment Solutions के विभोर वार्ष्णेय का कमाईवाला शेयरः BUY Varroc Engineering
विभोर वार्ष्णेय ने इस स्टॉक में 280 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 271 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 315 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
William O'Neil India के पवन जायसवाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY BRITANNIA
पवन जायसवाल ने कहा कि इस स्टॉक में 4570 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 4800 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 4480 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।