Credit Cards

बजट 2023: ग्लोबल हब बनने और एक्सपोर्ट बढ़ाने पर सरकार का दिखा फोकस: वल्लभ भंशाली, Enam Group

Enam Group के चेयरमैन वल्लभ भंशाली ने बजट पर कहा कि PM का मेक इन इंडिया पर फोकस है। उनका भारत को ग्लोबल हब बनने पर जोर है। देश को ग्लोबल हब बनने के लिए इंफ्रा और लॉजिस्टिक सेक्टर मजबूत होन जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि इंफ्रा पर बजट बढ़ाने के बावजूद महंगाई नहीं बढ़ेगी बल्कि काबू में रहेगी

अपडेटेड Feb 02, 2023 पर 11:41 AM
Story continues below Advertisement
वल्लभ भंशाली ने कहा कि वैश्विक इकोनॉमी में अनिश्चितता दिख रही है जबकि विश्व की बड़ी इकोनॉमी के मुकाबले भारत की ग्रोथ बेहतर है

कल 1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट 2023 पेश किया। इसे बार के बजट को ज्यादातर एनालिस्ट्स अच्छा बजट बता रहे हैं। टैक्स पेयर्स के लिए इसे शानदार बजट बताया जा रहा है। बजट के विभिन्न पहलुओं पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ बाजार की एक बड़ी आवाज माने जाने वाले वल्लभ भंशाली जुड़े। वल्लभ भंशाली एनम ग्रुप के चेयरमैन हैं। उन्होंने चैनल से बात करते हुए कहा कि वे बजट से काफी खुश हैं। उनके मुताबिक ये बजट ग्रोथ बढ़ाने वाला है। इस बजट में वित्त मंत्री द्वारा सभी सेक्टर को कुछ ना कुछ जरूर दिया गया है। भंशाली से सीएनबीसी-आवाज़ के नीरज वाजपेयी ने एक्सक्लूसिव बातचीत की। जानते हैं वल्लभ भंशाली ने बजट पर क्या कहा-

कैसा रहा बजट

वल्लभ भंशाली ने कहा कि बजट काफी अच्छा रहा। इसमें अगले 10 साल के ग्रोथ का प्लान दिया गया है। सरकार ने बजट में टैक्स स्लैब में अच्छे बदलाव किये हैं। सभी सेक्टर के लिए बजट में अच्छा आवंटन दिया गया है।

इकोनॉमी में ग्रोथ से नई नौकरियां मिलेंगी


बजट पर आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि PM का मेक इन इंडिया, ग्लोबल हब बनने पर जोर है। ग्लोबल हब बनने के लिए इंफ्रा और लॉजिस्टिक अहम होते हैं। हमारा मानना है कि इंफ्रा पर बजट बढ़ाने के बावजूद महंगाई काबू में रहेगी। इस बार R&D और स्किल डेवलपमेंट पर फोकस किया गया है। हाई क्वालिटी प्रोडक्ट के लिए टेक्नोलॉजी पर जोर दिया गया है। इससे इकोनॉमी बढ़ेगी। इकोनॉमी में ग्रोथ से नई नौकरियों के मौके बनेंगे।

एक्सपोर्ट बढ़ाने पर सरकार का फोकस

भंशाली ने आगे कहा कि बजट में सरकार का एक्सपोर्ट बढ़ाने पर फोकस दिखाई दिया। गौरतलब है कि एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी, इंफ्रा की जरूरत होती है। मोदी सरकार का इंफ्रा पर सबसे ज्यादा फोकस देखने को मिला है। इसके आगे वित्तीय घाटे में आगे कमी रहने की उम्मीद है।

विश्व की अन्य इकोनॉमी के मुकाबले भारत की अर्थव्यवस्था बेहतर

एनम ग्रुप के चेयरमैन वल्लभ भंशाली ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर राय देते हुए कहा कि ये अन्य अर्थव्यवस्थाओं से बेहतर है। हालांकि इस समय भी ग्लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितता बरकरार है। बड़ी इकोनॉमी में दिक्कतों के बावजूद भारत की ग्रोथ बेहतर है। उन्होंने कहा कि इकोनॉमी में रफ्तार के लिए प्राइवेट निवेश बढ़ना जरूरी होता है।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।