Get App

HUL Q1 results: जून तिमाही में 1.5% बढ़ा नेट प्रॉफिट, अनुमान से बेहतर रहे नतीजे

HUL June Quarter Results: एफएमसीजी फर्म हिंदुस्तान यूनिलीवर की कुल बिक्री सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 15523 करोड़ रुपये हो गई। HUL के शेयरों में आज 1.17 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 2766.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 23, 2024 पर 5:15 PM
HUL Q1 results: जून तिमाही में 1.5% बढ़ा नेट प्रॉफिट, अनुमान से बेहतर रहे नतीजे
हिंदुस्तान यूनिलीवर ने आज 23 जुलाई को FY25 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है।

FMCG सेक्टर की मार्केट लीडर कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने आज 23 जुलाई को FY25 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 1.5 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने इस अवधि में 2538 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट बाजार के अनुमान से थोड़ा अधिक है। इस दौरान एफएमसीजी फर्म की कुल बिक्री सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 15523 करोड़ रुपये हो गई। HUL के शेयरों में आज 1.17 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 2766.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

अनुमान से बेहतर रहे HUL के नतीजे

हिंदुस्तान यूनिलीवर के जून तिमाही के नतीजे बाजार के अनुमान से बेहतर रहे। मनीकंट्रोल द्वारा 9 ब्रोकरेज कंपनियों के सर्वे में HUL का पहली तिमाही का नेट प्रॉफिट 2512 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 15205 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है। HUL की पहली तिमाही की आय तेज गर्मी के कारण बिक्री सीमित रहने और तिमाही के दौरान कीमतों में कटौती के कारण कम रहने की उम्मीद थी।

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपनी आय विज्ञप्ति में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी वॉल्यूम ग्रोथ 4 फीसदी रही। कंपनी ने कहा कि ग्रामीण मांग में धीरे-धीरे सुधार जारी रहा, जबकि कमोडिटी की कीमतें सीमित दायरे में रहीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें