FMCG सेक्टर की मार्केट लीडर कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने आज 23 जुलाई को FY25 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 1.5 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने इस अवधि में 2538 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट बाजार के अनुमान से थोड़ा अधिक है। इस दौरान एफएमसीजी फर्म की कुल बिक्री सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 15523 करोड़ रुपये हो गई। HUL के शेयरों में आज 1.17 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 2766.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।