IndusInd Bank : ब्रोकरेज फर्म KRChoksey ने बैंकिंग सेक्टर के लिए वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही की आय का अनुमान जारी किया है। ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के नेट प्रॉफिट में अप्रैल-जून तिमाही में सालाना 7 फीसदी की बढ़ोतरी होगी और यह 2187 करोड़ रुपये हो जाएगा। वहीं, तिमाही आधार पर बैंक के मुनाफे में 34.1 फीसदी की वृद्धि की संभावना जताई गई है।
