Get App

Axis Bank के एनबीएफसी Axis Finance में बिक रही 20% हिस्सेदारी, केदार कैपिटल और ब्लैकस्टोन ने लगाई बोली

एक्सिस बैंक (Axis Bank) की एनबीएफसी इकाई एक्सिस फाइनेंस (Axis Finance) में दिग्गज प्राइवेट इक्विटी फर्म्स केदारा कैपिटल (Kedaara Capital) और ब्लैकस्टोन (Blackstone) ने करीब 20% हिस्सेदारी के लिए बोली लगाई है। जानिए एक्सिस फाइनेंस की कारोबारी सेहत कैसी है और इसमें कितनी हिस्सेदारी बिक रही है और इसे लेकर निवेशकों का कैसा रिस्पांस दिख रहा है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 11:36 AM
Axis Bank के एनबीएफसी Axis Finance में बिक रही 20% हिस्सेदारी, केदार कैपिटल और ब्लैकस्टोन ने लगाई बोली
पहले Axis Finance की 50% हिस्सेदारी करीब $80-$100 करोड़ में बेचने की योजना थी जिसे घटाकर अब महज 20% यानी करीब $35–$40 करोड़ कर दिया गया।

दिग्गज प्राइवेट इक्विटी फर्म्स केदार कैपिटल (Kedaara Capital) और ब्लैकस्टोन (Blackstone) ने एक्सिस फाइनेंस में करीब 20% हिस्सेदारी के लिए बोली लगाई है। यह जानकारी सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से मिली है। एक्सिस फाइनेंस प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज लेंडर एक्सिस बैंक की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी (NBFC) इकाई है। सूत्रों के मुताबिक एक और अहम स्ट्रैटेजिक प्लेयर एक्सिस फाइनेस में हिस्सेदारी खरीदने की होड़ में है। सूत्रों ने बताया प्रस्तावित सौदे का साइज घटाया गया है। बता दें कि एक्सिस फाइनेंस ने अपने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और तगड़ी ग्रोथ के जरिए निवेशकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

Axis Finance में कम हुई बिक रही हिस्सेदारी

पहले एक्सिस फाइनेंस की 50% हिस्सेदारी करीब $80-$100 करोड़ में बेचने की योजना थी जिसे घटाकर अब महज 20% यानी करीब $35–$40 करोड़ कर दिया गया। बता दें कि एक्सिस फाइनेंस में निवेश के लिए एडवेंट इंटरनेशनल (Advent International), ईक्यूटी (EQT), वारबर्ग पिनकस (Warburg Pincus), और केदार कैपिटल (Kedaara Capital) में निवेश की संभावना को लेकर मूल्यांकन किया था। सूत्रों के मुताबिक केदार कैपिटल और ब्लैकस्टोन ने इसमें 20% हिस्सेदारी की खरीदारी के लिए बोली लगा दी है।

कैसी है एक्सिस फाइनेंस की कारोबारी सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें