दिग्गज प्राइवेट इक्विटी फर्म्स केदार कैपिटल (Kedaara Capital) और ब्लैकस्टोन (Blackstone) ने एक्सिस फाइनेंस में करीब 20% हिस्सेदारी के लिए बोली लगाई है। यह जानकारी सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से मिली है। एक्सिस फाइनेंस प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज लेंडर एक्सिस बैंक की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी (NBFC) इकाई है। सूत्रों के मुताबिक एक और अहम स्ट्रैटेजिक प्लेयर एक्सिस फाइनेस में हिस्सेदारी खरीदने की होड़ में है। सूत्रों ने बताया प्रस्तावित सौदे का साइज घटाया गया है। बता दें कि एक्सिस फाइनेंस ने अपने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और तगड़ी ग्रोथ के जरिए निवेशकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
