Get App

Infosys Q1 Results: बाजार की उम्मीद से बेहतर रहे नतीजे, शुद्ध मुनाफा 8.7% बढ़कर ₹6,921 करोड़ रहा

Infosys Q1 Results: देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी इंफोसिस ने बुधवार 23 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताता कि जून तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 8.7% बढ़कर 6,921 करोड़ रुपये रहा, जो बाजार की उम्मीदों से बेहतर है। रेवेन्यू में भी 7.5% की सालाना ग्रोथ दर्ज की गई और यह 42,279 करोड़ रुपये तक पहुंच गया

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 5:15 PM
Infosys Q1 Results: बाजार की उम्मीद से बेहतर रहे नतीजे, शुद्ध मुनाफा 8.7% बढ़कर ₹6,921 करोड़ रहा
Infosys Q1 Results: इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 17.19 फीसदी की गिरावट आ चुकी है

Infosys Q1 Results: देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी इंफोसिस ने बुधवार 23 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताता कि जून तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 8.7% बढ़कर 6,921 करोड़ रुपये रहा, जो बाजार की उम्मीदों से बेहतर है। रेवेन्यू में भी 7.5% की सालाना ग्रोथ दर्ज की गई और यह 42,279 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

ब्लूमबर्ग के पोल में एनालिस्ट्स ने जून तिमाबी में इंफोसिस का मुनाफा 6,778 करोड़ रुपये और रेवेन्यू के 41,724 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था। इंफोसिस ने इस अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं।यह मैनेजमेंट के बढ़ते आत्मविश्वास और मांग में स्थिरता की ओर इशारा करता है। हालांकि, ऑपरेटिंग मार्जिन को कंपनी ने 20–22% के दायरे में यथावत रखा है।

कमाई और मार्जिन का ब्योरा

- ऑपरेटिंग प्रॉफिट में सालाना आधार पर 6.2% की बढ़ोतरी हुई, जो 8,803 करोड़ रुपये रहा।

- ऑपरेटिंग मार्जिन 20.8% रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 21.1% से थोड़ा कम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें