Infosys Q3 Results: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 11.4 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने इस अवधि में 6806 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 6106 करोड़ रुपये था। इंफोसिस के शेयरों में आज 1.21 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 1926.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।