IRFC March Quarter Results: सरकारी कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 2 प्रतिशत गिरकर 1681.87 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 1717.32 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 4 प्रतिशत बढ़कर 6722.83 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 6474.58 करोड़ रुपये था।
कंपनी की नेटवर्थ अब 52667.77 करोड़ रुपये है, जो मार्च 2024 तिमाही में 49178.57 करोड़ रुपये थी। मार्च 2025 तिमाही में IRFC के खर्च बढ़कर 5041.93 करोड़ रुपये के हो गए, जो एक साल पहले 4760.67 करोड़ रुपये के थे।
वित्त वर्ष 2024-25 में IRFC का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 27152.14 करोड़ रुपये हो गया, एक साल पहले यह 26,648.63 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 6,502 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2024 में यह 6412.11 करोड़ रुपये था।
IRFC का शेयर 2 प्रतिशत तक लुढ़का
IRFC के शेयर में 28 अप्रैल को BSE पर दिन में 2.4 प्रतिशत तक की गिरावट आई और कीमत 125.55 रुपये के लो तक गई। बाद में शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ 127.20 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 1.66 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। शेयर साल 2025 में अब तक 15 प्रतिशत नीचे आया है। वहीं पिछले 2 साल में 300 प्रतिशत मजबूत हुआ है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 229.05 रुपये? 15 जुलाई 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 108.05 रुपये 3 मार्च 2025 को देखा गया।
इस वित्त वर्ष में जुटाएगी 60000 करोड़ रुपये
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन में मार्च 2025 के आखिर तक सरकार के पास 86.36 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट्स से बॉन्ड्स के जरिए 60000 करोड़ रुपये जुटाने को भी मंजूरी दी है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।