ITC Hotels Q1 results: आईटीसी होटल्स का शुद्ध मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025 तिमाही) में 54% बढ़ा है। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसे 133 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 87 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 15.5 फीसदी बढ़कर 815.54 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाह में रहा 705.84 करोड़ रुपये रहा था। आईटीसी होटल्स ने बुधवार 16 जून को जून तिमाही के नतीजे जारी करते हुए ये जानकारी दी।
कंपनी का कुल खर्च जून तिमाही में बढ़कर 672 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 596 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसका अर्निंग प्रति शेयर (EPS) 0.64 रुपये रहा। जून तिमाही के दौरान, कंपनी के होटल्स सेगमेंट का रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 16 फीसदी बढ़कर 801 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 690 करोड़ रुपये रहा था।
आईटीसी होटल्स का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) जून तिमाही में सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 246 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका मार्जिन बेहतर होकर 29.9 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 29.03 फीसदी था।
तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद ITC होटल्स के शेयरों में दोपहर के कारोबार के दौरान 3 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। दोपहर करीब 2.12 बजे के करीब, कंपनी के शेयर 235.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।