Jio Financial Services September Quarter Result: नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही और अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 689.07 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 668.18 करोड़ रुपये था।
शेयर बाजारों को दी गई सूचना के मुताबिक, सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 693.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 608 करोड़ रुपये था।
अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के नतीजे
अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 1111.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 1022.17 करोड़ रुपये था। छमाही के दौरान शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 1,001.70 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2023 छमाही में यह 1,000.10 करोड़ रुपये था।
Jio Financial Services का शेयर 2024 में अब तक 40% मजबूत
18 अक्टूबर को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर बीएसई पर फ्लैट रहकर 330.55 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.10 लाख करोड़ रुपये है। शेयर ने 23 अप्रैल 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 394.70 छुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 204.65 रुपये 23 अक्टूबर 2023 को क्रिएट हुआ।
कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 47.12 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। साल 2024 में अब तक शेयर 40 प्रतिशत मजबूत हुआ है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजर BlackRock ने देश में एसेट मैनेजमेंट और ब्रोकिंग बिजनेस शुरू करने के लिए एक वेंचर की घोषणा की है।